Rishabh Pant scored his maiden hundred in Australia and his second in Test cricket on Friday in the fourth and final Test against Australia at the Sydney Cricket Ground (SCG). With the three-figure mark, Pant is now the only Indian wicketkeeper to have scored a century in Australia and he did it in style.Pant, who is touring Australia for the first time with the senior squad, scored a boundary off Marnus Labuschagne to reached the hundred in in 137 deliveries.
#IndiaVsAustralia #RishabhPant #RishabhPantHundred
रिषभ पंत ने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है भारत का स्कोर 500 के पार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विकेट के नुकसान पर 513 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत शानदार शतक के साथ103 रनों पर और रविंद्र जडेजा 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक से चूकते हुए 193 रन बनाकर आउट हो गए।